चंबाः पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत टुंडी-मीलवा संपर्क सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है. शनिवार देर शाम यह दुर्घटना हुई है. बहरहाल इस बावत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है. शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा.
टुंडी- मीलवा संपर्क मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम टुंडी- मीलवा संपर्क मार्ग पर छोंटलु के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिसके परिणाम स्वरूप इसमें सवार राकेश कुमार गांव तलाई के निवासी की मौके पर ही मौत हो गई है.
स्थानीय लोगों ने घायल को भेजा अस्पताल
जबकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान अंग्रेज सिंह वासी गांव छोंटलु के तौर पर की गई है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया और साथ ही पुलिस को सूचित किया.