चंबा: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया भर में दहशत का माहौल है. भारत में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने प्रदेश के चंबा जिला के राज्य बस अड्डे पर बसों का जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने पथ परिवहन निगम की पहल को सराहनीय बताया.
रियल्टी चेक के दौरान बस अड्डे पर प्रदेश परिवहन निगम की बसें और निजी बसों को सैनिटाइज करते हुए पाया गया. गौर रहे कि इस बस अड्डे से जिला के पांच उपमंडलों को पथ परिवहन निगम और निजी बसों का आवागमन होता है. जिससे काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.