हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में ओवरलोडिंग से निपटने के लिए जल्द शुरू होंगी अतिरिक्त बस सेवा, ADC ने जारी किए ये आदेश - private bus operators

एडीसी चंबा ने परिवहन निगम व निजी बस मालिकों को अपनी बसों की नियमित जांच करवाने के आदेश दिए हैं. एडीसी ने बसों की फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ चालक व परिचालक का सवारियों के प्रति व्यवहार की भी जांच करने के भी आदेश दिए.

बैठक के दौरान एडीसी चंबा हेमराज बैरवा

By

Published : Jun 28, 2019, 11:15 AM IST

चंबा: जिला मुख्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में निजी बस ऑपरेटर्स और एचआरटीसी प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एडीसी ने परिवहन निगम व निजी बस मालिकों को अपनी बसों की नियमित जांच करवाने के आदेश दिए.

एडीसी बैरवा ने कहा कि परिवहन निगम और निजी बस मालिक अपनी बसों की नियमित जांच करें ताकि उन्हें पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा चालानी प्रक्रिया से न गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि बस मालिक व एचआरटीसी प्रबंधन समय-समय पर निरीक्षण कर ये अवश्य सुनिश्चित करें कि कहीं बसों में ओवरलोडिंग तो नहीं की जा रही या चालक नशे में धुत्त होकर ओवर स्पीड बस तो नहीं दौड़ा रहा.

बैठक के दौरान एडीसी चंबा हेमराज बैरवा

ये भी पढे़ं-HPSSC ने घोषित किया पोस्ट कोड 696 का परिणाम, लोक निर्माण विभाग को मिले 19 JE

वहीं, एडीसी ने बसों की फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ चालक व परिचालक का सवारियों के प्रति व्यवहार की भी जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़कों की दशा में सुधार लाएं और ब्लैक स्पॉट भी दुरुस्त करें ताकि कोई सड़क दुर्घटना न हो.

बैरवा ने कहा कि जिन रूटों पर ज्यादा सवारियां होने के कारण रोजाना ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही हैं, उन रूटों पर जल्द से जल्द अतिरिक्त बसें भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर व एचआरटीसी प्रबंधन नियमानुसार नए रूटों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा को भी निर्देश दिए कि जिन रूटों में बदलाव और बढ़ोतरी स्वीकृत की गई हैं, वहां अस्थाई टाइम टेबल बनाकर वाहन मालिकों को जारी करें.

बैठक के दौरान निजी बस ऑपरेटर्स और एचआरटीसी प्रबंधन

एडीसी ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अगर किसी ऑपरेटर की बस के पास अतिरिक्त समय हो उसे भी अस्थाई परमिट जारी किया जा सकता है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को उक्त समस्याओं को मॉनिटर कर उनका समाधान करने के लिए जरूरी कदम उठाने को भी कहा.

ये भी पढे़ं-बंजार बस हादसा: मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हुआ यज्ञ, पीड़ितों को सौंपे गए 4-4 लाख के चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details