चंबा: जिला के पंजपुला के पास के एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गहरी खाई में गिरने से बस में सवार 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 6 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में मृतकों की संख्या 12 हो गई है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
चंबा में गहरी खाई में गिरी निजी बस, 12 की मौत, 26 गंभीर रूप से घायल - चंबा
चंबा जिला के पंजपुला के पास के एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में 6 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. जबकि बस में सवार 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार पठानकोट से डल्हौजी आ रही बस चंबा के पंजपुला के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे के दौरान बस में करीब 40 लोग सवार थे. जिनमें से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी और एसडीएम डल्हौजी मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. घायलों का इलाज सीएचसी डल्हौजी में किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
डीएसपी डल्हौजी रोहिन डोगरा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.