हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में चोरों के हौसले बुलंद, 11 लाख रुपये पर किया हाथ साफ - Burglary in the house

शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. सुराड़ा मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 11 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. शक के आधार पर पुलिस लोगों पूछताछ भी कर सकती है.

Burglary in the house
चंबा के घर में चोरों ने 11 लाख रुपये पर किया हाथ साफ.

By

Published : Jan 12, 2020, 9:13 PM IST

चंबा: शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. सुराड़ा मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 11 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. वारदात 5 जनवरी को हुई थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत 10 जनवरी को करवाई है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. शक के आधार पर पुलिस लोगों पूछताछ भी कर सकती है. जानकारी के अनुसार भिंद्रो राम निवासी कुड़था गांव लंबे समय से चंबा शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा है. कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे, इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान से 11 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details