हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दयोल रोड में होली नाला पर पुल की हालत जर्जर, लोगों ने की मरम्मत की मांग

By

Published : Oct 11, 2020, 1:52 PM IST

दयोल रोड में होली नाला पर बना पुल जर्जर होता जा रहा है. होली घाटी की 4 पंचायतों के हजारों लोगों की की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. स्थानीय लोगों ने पुल की हालत को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है. क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतों कुलेठ, दयोल, न्याग्रां और बजोल के लोगों के लिए होली नाले पर लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण करवाया है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह घाटी में निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट में जुटे भारी भरकम वाहनों का पुल से गुजरना माना जा रहा है.

उद्घाटन पट्टिका
उद्घाटन पट्टिका

चंबा:उपमंडल के दयोल रोड में होली नाला पर बना पुल जर्जर होता जा रहा है. प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में जुटे भारी वाहनों के गुजरने से पुल के ऊपर डाली गई कंकरीट स्लैब पर बड़ी दरारें आ गई हैं. इसके चलते अगर समय रहते पुल की मरम्मत नहीं की गई , तो यह ढह सकता है, जिससे होली घाटी की 4 पंचायतों की हजारों लोगों की की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. स्थानीय लोगों ने पुल की हालत को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतों कुलेठ, दयोल, न्याग्रां और बजोल के लोगों के लिए होली नाले पर लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण करवाया है. इस पुल की मौजूदा समय में हालत दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह घाटी में निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट में जुटे भारी भरकम वाहनों का पुल से गुजरना माना जा रहा है. इस पुल से रोजाना सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं, जिस कारण पुल के शुरुआती हिस्से में उद्घाटन पट्टिका के लिए लगाई गई दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं उद्घाटन पट्टिका में भी दरारें आ गई हैं. हैरानी की बात है कि पुल से महज कुछ दूरी पर लोक निर्माण विभाग का उपमंडल कार्यालय है. इसके बावजूद विभाग की ओर से भी पुल की मरम्मत को लेकर आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. उल्लेखनीय है कि होली घाटी में हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण काम चल रहा है. भारी वाहनों के अलावा यहां लगे ट्राले भी इस पुल से होकर गुजरते हैं, जिससे पुल को भारी नुक्सान पहुंचा है.

स्थानीय व्यक्ति चंद्रमणी का कहना है कि प्रोजेक्ट के भारी वाहन गुजरने से होली नाला पर बने पुल को नुकसान पहुंच रहा है. अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो पुल कभी भी गिर सकता है, जिससे चार पंचायतों के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

पढ़ें:चंबा-खज्जियार सड़क पर बिना सूचना शुरू हुई ब्लास्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details