हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पठानकोट में आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद चंबा में अलर्ट, बॉर्डर एरिया में बढ़ी चौकसी - बॉर्डर एरिया में बढ़ी चौकसी

पठानकोट में दो आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने कहा कि पठानकोट में दो आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद जिला चंबा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Police alert on Chamba border
चंबा सीमा पर पुलिस अलर्ट

By

Published : Jun 13, 2020, 11:35 AM IST

चंबा: पंजाब के पठानकोट में दो आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रदेश के डीजीपी ने कांगड़ा और चंबा की सीमाओं पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है, ताकि कोई आतंकी सीमा में प्रवेश न कर सके. इसको लेकर सर्च ऑपरेशन भी जारी किया गया है,

जिला चंबा की सीमाएं जम्मू कश्मीर के दो जिलों डोडा और कठुआ के साथ-साथ पंजाब के साथ भी लगती है. कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ 216 किलोमीटर की सीमा लगती है. ऐसे में पठानकोट में दो आतंकियों के पकड़े जाने पर चंबा पुलिस भी अलर्ट है. इसके चलते चंबा के बॉर्डर एरिया में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.

वहीं, दूसरी ओर चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने कहा कि पठानकोट में दो आंतकवादियों की गिरफ्तारी के बाद जिला चंबा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ लगते बॉर्डर पर पुलिस बल पहले से ही तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को गश्त करने और पेट्रोलिंग के साथ-साथ सर्च करने के लिए भी कहा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:चंबा में खाई में गिरा भेड़पालक, मौके पर हुई मौत

गौरतलब है कि प्रदेश के जिला चंबा में पहले भी आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. वर्ष 1998 में चंबा के कालाबन में आतंकी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 35 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद से ही बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चंबा प्रशासन हुआ सख्त, जारी किए दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details