हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक्टिव केस फाइंडिंग में भरमौर के 100 प्रतिशत लोगों की हुई जांच, BMO डॉ. अंकित को DC से मिला सम्मान

चंबा जिला के भरमौर में कोरोना की लड़ाई के दौरान एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए बीएमओ भरमौर को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान बीएमओ भरमौर अंकित शर्मा को डीसी चंबा द्वारा दिया गया है. भरमौर उपमंडल में एक्टिव केस फाइंडिंग में भरमौर उपमंडल से 100 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया गया है.

bmo bharmour ankit sharma
BMO भरमौर डॉ. अंकित को DC से मिला सम्मान

By

Published : May 10, 2020, 11:24 PM IST

भरमौर/चंबाःकोरोना माहामारी के खिलाफ चल रही जंग में भरमौर के डॉक्टर ने मिसाल पेश की है. डीसी चंबा ने स्वास्थ्य खंड भरमौर में कोरोना महामारी के इस दौर में किए जा रहे बेहतर कार्य के लिए बीएमओ डॉ. अंकित शर्मा को आभार पत्र देकर सम्मानित किया है. एक नायक के रूप में महामारी के इस दौर में आगे आकर कार्य कर रहे डॉ. अंकित को यह सम्मान दिया गया है.

जानकारी के अनुसार जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रभावी उपायों को लेकर बीएमओ डॉक्टर अंकित शर्मा को डीसी चंबा ने आभार पत्र प्रदान किया गया है. इस आभार पत्र में कोविड-19 के खिलाफ युद्ध के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने के लिए जिला प्रशासन ने आभार प्रकट किया है.

बीएमओ भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि भरमौर उपमंडल में एक्टिव केस फाइंडिंग में भरमौर उपमंडल से 100 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया गया है.

वहीं, भरमौर उपमंडल से 69 लोगों के कोरोना वायरस से संबंधित नमूने लिए गए थे, जोकि अब तक निगेटिव पाए गए हैं. रविवार को भी 30 लोगों के नमूने लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 2 दिन में आ जाएगी.

पढे़ंःलॉकडाउन: 'आपकी टोकरी' करेगी मंडी शहर में राशन की होम डिलीवरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details