चंबाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बीजेपी की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत वीरवार को भटियात के सिविल अस्पताल चुवाड़ी में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. विधायक बिक्रम जरयाल ने रक्त दान कर कैंप का शुभारंभ किया.
विधायक बिक्रम जरयाल ने मेडिकल कैंप के प्रबंधों की जानकारी ली और मरीजों की स्थिती का जायजा भी लिया. आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं के मुफ्त अल्ट्रासाउंड,नेत्र जांच, रक्त दान और अन्य स्वास्थ्य जांच की गई.