चंबा: कर्फ्यू के दौरान मरीजों को अस्पतालों में रक्त की कमी होने से भारी दिक्कतों का सामना पड़ता है. इसी को देखते हुए संत निरंकारी मंडल चंबा ने मंगलवार को चंबा अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में 9 यूनिट रक्त दान किया. इनमें 2 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं.
संत निरंकारी मंडल चंबा के मीडिया सहायक विजय कुमार ने बताया कि सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि वह आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें. साथ ही एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहें.
विजय कुमार ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान चंबा के सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर कोरोना महामारी से बचाव और लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं. इसी क्रम में मंगलवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 9 यूनिट रक्त दिया गया.
साथ ही ब्लड बैंक के कर्मचारियों से आग्रह किया है कि किसी असहाय और गरीब को रक्त की कमी होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:MLA आशा कुमारी ने बढ़ाए मदद के हाथ, आवंटित किए साबुन, मास्क व सेनिटाइजर