हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJYM की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - bhartiya janta yuva morcha

जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सबसे पहले रक्तदाताओं का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही करीब 20 युवाओं ने रक्तदान किया.

photo
फोटो

By

Published : Jun 1, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:24 AM IST

डलहौजी:बनीखेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत शुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने किया. इस शिविर में डलहौजी मंडल के करीब 20 युवाओं ने रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

सबसे पहले रक्तदाताओं का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने रक्तदान किया. डलहौजी युवा मंडल के अध्यक्ष पंकज कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार के 7 वर्षों के सफलतापूर्वक कार्यकाल के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

वीडियो

ये रहे मौजूद

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर, डलहौजी मंडल के अध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल महामंत्री अशोक कुमार बनीखेत, पंचायत के प्रधान अरुण राणा , नगर परिषद डलहौजी उपाध्यक्ष संजीव पठानियां ,युवा मोर्चा मंडल महांमत्री साहिल पम्मां आदि लोग उपस्थित थे.

ये भी पढें:चीन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को किया चौकस, कहाः चीन सीमा पर तेज कर रहा गतिविधियां

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details