चंबा: कोरोना महामारी से जंग में जिला चंबा के लोग अपना अहम योगदान दे रहे हैं. जिला में समाजसेवी संस्थाओं के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधी और लोग सीएम रिलीफ फंड में दान करने के साथ-साथ खुद जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं.
इसके अलावा जिला में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बीजेपी के सभी विंग जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक सेवाएं पहुंचा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता जिला में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के साथ-साथ मास्क बनाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बीजेपी के अलग-अलग विंग हजारों की संख्या मास्क तैयार कर लोगों में बांट रहे हैं. जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि एकजुट होकर कोरोना पर जीत हासिल की जाए.
लोगों की सहायता में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन काफी सहयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से 15 लाख से अधिक की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई है. विधानसभा क्षेत्र दूरदराज के इलाकों तक फैला हुआ है, लेकिन भारत जनता पार्टी हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
डीएस ठाकुर ने बताया कि खाद्य सामग्री को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. हर व्यक्ति तक खाने-पीने का सामान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भूखे पेट न सो सके. उन्होंने बताया कि जिला के लोग सरकार के आदेशों का पालन करते दिखाई दे रहे हैं.
कई इलाकों में लोग एक दुसरे की सहयता कर रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में रहने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की जा रही है.