हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, 2022 के लिए तैयार की रणनीति - Chamba latest news

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इस दौरान 2022 की रणनीति भी तैयार की जा रही है और उसको लेकर कार्यकर्ताओं को कई तरह के मूल मंत्र दिए जा रहे हैं.

BJP workers' camp organized  in chamba
फोटो

By

Published : Mar 5, 2021, 6:56 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसके चलते आज चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सुरगानी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग इलाकों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया.

बता दें कि 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है और उसी को देखते हुए पार्टी गतिविधियों को लेकर खासकर सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक कैसे पहुंचाना है. इन कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही संगठन कार्य कर रहा है.

प्रशिक्षण शिविर में पार्टी गतिविधियों के बारे दी जानकारी

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. साथ ही भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में पार्टी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया.

वीडियो

हालांकि इस दौरान 2022 की रणनीति भी तैयार की जा रही है और उसको लेकर कार्यकर्ताओं को कई तरह के मूल मंत्र दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न पंचायतों के प्रधान उप प्रधान बीडीसी प्रकोष्ठ और भाजपा के अलग-अलग विंगो के कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई है.

भाजपा ने प्रदेश भर में प्रशिक्षण लगाया शिविर

वहीं, दूसरी और प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया है कि हम अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर लगाते रहते हैं. इसी के चलते चंबा जिला सहित पूरे प्रदेश भर में प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है.

बता दें कि अब हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है दोनों सियासी पार्टियाँ अपने अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details