चंबा: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसके चलते आज चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सुरगानी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग इलाकों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया.
बता दें कि 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है और उसी को देखते हुए पार्टी गतिविधियों को लेकर खासकर सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक कैसे पहुंचाना है. इन कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही संगठन कार्य कर रहा है.
प्रशिक्षण शिविर में पार्टी गतिविधियों के बारे दी जानकारी
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. साथ ही भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में पार्टी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया.