चंबा: विधानसभा के बाहर राज्यपाल के साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर जिला मुख्यालय चंबा में भाजपाईयों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नेता प्रतिपक्ष का पूतला फूंका गया. कांग्रेसी नेताओं द्वारा राज्यपाल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. जिला मुख्यालय चंबा स्थित सर्किट हाउस से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य चौक तक रोष रैली निकाली गई. जहां पर भाजपाईयों द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पूतला फूंका गया.
भाजपाईयों में धीरज नरयाल, जय सिंह, जसवीर नागपाल ने कहा कि कांग्रेसियों ने विस क्षेत्र की मर्यादा को भंग करते हुए विधानसभा में राज्यपाल को भाषण तक पूरा नहीं करने दिया गया. इसके बाद जब राज्यपाल की गाड़ी निकली तो उसे रोक कर धक्का मुक्की की गई. जिसका भाजपा पूर्ण रूप से विरोध करती है.
'कांग्रेस ने हिमाचल की संस्कृति को ठेस पहुंचाई'