हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी के पहले हफ्ते में मिलेगा भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कही ये बात - chamba news

प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनने को लेकर प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. इस पर भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें और रामस्वरूप शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Rajiv Bhardwaj on bjp new state president
बीजेपी उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज का भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष पर बयान

By

Published : Dec 24, 2019, 3:35 PM IST


चंबा: प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनने को लेकर प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. इस पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें और रामस्वरूप शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने उन्हें जिस भी कार्य के लिए चुना है, उन्होंने ने खुशी-खुशी वो कार्य किया है. सरकार उन्हें कोई भी कार्य सौंपेगी वो उसे खुशी-खुशी हासिल करेंगे. साथ ही उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

वीडियो
वहीं, राजीव भारद्वाज ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं. उसको लेकर सरकार और संगठन कार्य कर रहा है. साथ ही इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हंसराज ने सुरेंद्र भारद्वाज पर साधा निशाना, कहा- 70 सालों तक चुराह को अंधेरे में रखा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details