हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति भरमौर पर भाजपा का कब्जा बरकरार, परस राम बने अध्यक्ष

पंचायत समिति भरमौर के अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित होली-कुठेड़ के सदस्य परस राम विराजमान हुए हैं, जबकि चन्हौता-लामू-क्वारसी से कमलेश कुमार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है. इस तरह से पंचायत समिति भरमौर पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा है.

Panchayat Samiti Bharmour
पंचायत समिति भरमौर चुनाव

By

Published : Feb 4, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 1:23 PM IST

चंबा: पंचायत समिति भरमौर पर कब्जा करने के लिए भाजपा और कांग्रेस में चली खींचतान आखिरकार गुरूवार को खत्म हो गई. भाजपा ने एक मत के अंतर से पंचायत समिति भरमौर पर फिर से काबिज हो गई है. पंचायत समिति भरमौर के अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित होली-कुठेड़ के सदस्य परस राम विराजमान हुए हैं, जबकि चन्हौता-लामू-क्वारसी से कमलेश कुमार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. इस तरह से पंचायत समिति भरमौर पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा है.

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति भरमौर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए एसडीएम भरमौर ने गुरुवार का दिन तय किया था. लिहाजा तय दिन और समय पर इस चुनावी प्रक्रिया में समिति के सभी 15 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. चुनावी प्रक्रिया से पहले पंचायत समिति के शेष रहे सात सदस्यों को एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया एसडीएम की देखरेख में शुरू हुई.

कुछ ऐसे थे कांग्रेस और भाजपा के बीच समीकरण

इस दौरान भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए परस राम, जबकि कांग्रेस की तरफ से पवन कुमान ने अपना नामांकन भरा. वहीं, उपाध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से कमलेश कुमार और कांग्रेस से पवन कुमार ने नॉमिनेशन किया. इस दौरान मतदान प्रक्रिया के बाद घोषित परिणाम में भाजपा समर्थित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार परस राम और उपाध्यक्ष कमलेश कुमार को आठ, जबकि कांग्रेस समर्थितों को सात-सात मत हासिल हुए.

बता दें कि समिति सदस्यों के नतीजे घोषित होने के बाद माना जा रहा था कि भाजपा समर्थित सात और कांग्रेस समर्थित नौ सदस्य निर्वाचित हुए है, लेकिन चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सब हैरत में आ गए.

पढ़ें:केंद्रीय बजट में विदेशी सेब पर सेस की घोषणा, किन्नौर के बागवानों ने जताई खुशी

Last Updated : Feb 14, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details