चंबा: चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले पर सामने आते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा है. मनोहर हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है. जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हमसे पहले आना चाहिए था. सीएम या हमारे आने से मनोहर वापस नहीं आ सकता लेकिन परिवार को शांति मिलती.
भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा:चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के चौहड़ा में आज भाजपा ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जात, धर्म या क्षेत्र के विरूद्ध नहीं है. हमारी लड़ाई 28 वर्षीय नौजवान की हत्या करने वालों के खिलाफ है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकारें हल्के में लेती हैं. पूर्व में गुड़िया केस में कोई गंभीरता नहीं दिखाई थी. गुड़िया मामले में भी भाजपा ने सीबीआई जांच करवाई थी, जिसके चलते आज गुड़िया हत्यकांड के दोषी सलाखों के पीछे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा में हुए जघन्य हत्याकांड की एनआईए जांच होने से देश में एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा.