चंबा: पंचायती राज चुनाव के बाद बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी के बाद विपक्षी दल सरकार पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. पंचायत समिति मैहला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी के बाद पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी सीधे तौर पर सरकार पर वार करते नजर आ रहे हैं.
भरमौरी ने जिला के विधायकों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों पर भी जमकर हल्ला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के नेता राजनीतिक शक्ति दिखाकर कांग्रेस के लोगों को धमका रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा के नेता बाज नहीं आए, तो वह एक बहुत बड़े आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं.
पंचायत समिति अध्यक्ष के चुनाव के बाद ठाकुर सिंह भरमौरी ने एक प्रेसवार्ता में प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के राजनेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा उन्हें बहुत अफसोस है कि पंचायत समिति के चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर भाजपा के विधायकों ने ब्लॉक समिति के मेंबर और उनके घरवालों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है.