हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी गुटबाजी से परेशान, अंदरूनी कलह का भाजपा को मिलेगा लाभ: हंसराज - कांग्रेस पर हंसराज

चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हंसराज द्वारा आज चकलू में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के नेतृत्व में चुराह में इतना विकास हुआ है कि कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर वोट भी नहीं मांग सकती. बता दें कि हंसराज तीसरी बार चुराह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. (Churah assembly constituency) (Hansraj on congress) (Hansraj press conference) (BJP candidate from Churah Hansraj)

Hansraj on congress
चुराह विधानसभा क्षेत्र

By

Published : Oct 24, 2022, 1:48 PM IST

चंबा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से कार्यकर्ताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी हंसराज तीसरी बार चुराह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसी के चलते आज चकलू में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहा है. (Churah assembly constituency) (Hansraj on congress) (Hansraj press conference)

हंसराज ने कहा है कि जयराम सरकार के नेतृत्व में चुराह में इतना विकास हुआ है कि कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर वोट भी नहीं मांग सकती. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने इस विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास करवाया है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में चार अलग-अलग डिवीजन खोलने गए है. इसके अलावा दो बीडीओ ऑफिस, 2 डिग्री कॉलेज भाजपा द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में खोले गए हैं. (BJP candidate from Churah Hansraj) (Hansraj on congress)

वीडियो.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र की 246 के आसपास सड़कों का निर्माण करवाया गया है. वहीं दूसरी ओर विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी हंसराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश से समाप्त हो गई है, लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी की अंदरूनी कलह की वजह से इसका लाभ भाजपा को मिलने वाला है क्योंकि कांग्रेस पार्टी गुटबाजी में बंटने की वजह से खुद परेशान हो गई है. (BJP candidate from Churah Hansraj) (Hansraj on congress) (Hansraj press conference)

ये भी पढ़ें:Himachal Election 2022: डैमेज कंट्रोल के लिए नड्डा ने घर बुलाए मंडल अधिकारी, दिया जीत का मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details