चंबा:मंगलवार शाम को भरमौर इलाके में मोटरसाइकिल नाले में गिर गई. इसमें बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा पुलिस थाना भरमौर के तहत उरई संपर्क मार्ग पर शाम को हुआ. एक मोटरसाइकिल गहरे नाले में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दूसरे की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गई. मृतकों के नाम सुरजीत और काका हैं.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस के मुताबिक कुट गांव के सुरजीत और काका मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में हिस्सा लेकर बारात के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरे नाले में जा गिरी. हादसे में सुरजीत की मौत मौके पर ही हो गई.