चंबा:भरमौर नेशनल हाईवे पर ढकोग में शनिवार को एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाईक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दोनों युवक डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे. जानकारी के अनुसार दोनों युवक शनिवार सुबह गरोला से धरवाला की तरफ डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे कि इसी बीच अचानक ढकोग के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों रावी नदी में जा गिरे और उनकी मौत हो गई.
बाइक हादसे में दो युवकों की मौत: मृतकों की पहचान विकास कुमार, गांव मरौथा और सचिन कुमार, गांव तगैलथा के तौर पर हुई है. दोनों की उम्र 28 वर्ष और 30 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने जब हादसा होता देखा तो पुलिस को तुरंत सूचना दी. वहीं, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया. लेकिन जब दोनों युवक मिले तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉक्टर जनक राज भी मौके पर पहुंचे.