हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा में लोक निर्माण विभाग की बड़ी कार्रवाई, लेटलतीफी पर ठेकेदारों से 10.91 लाख की पेनाल्टी वसूली

By

Published : Mar 8, 2020, 10:29 AM IST

चंबा मंडल में लोक निर्माण विभाग ने 6 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. पिछले काफी समय से कुछ ठेकेदारों ने काम आवंटित होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया. विभाग ने राशि वसूल कर सरकारी खाते में जमा करवा दी है.

big action of public works department in chamba
चंबा में लोक निर्माण विभाग की बड़ी कार्रवाई

चंबा:लोक निर्माण विभाग ने 6 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. पिछले काफी समय से कुछ ठेकेदारों ने काम आवंटित होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया. इसके बाद विभाग ने 6 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख 91हजार रुपये पेनाल्टी लगाया. विभाग ने इन ठेकेदारों से रिकवरी की गई राशि को सरकारी खजाने में जमा करवाया है.

चंबा एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले में ठेकेदारों पर पहले भी कार्रवाई कर चुके हैं. पिछले कई दिनों से ठेकेदारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस भी दिया गया था, लेकिन नोटिस को कोई जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने ठेकेदारों पर कार्रवाई की है.

वीडियो रिपोर्ट.

एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि कुछ ठेकेदारों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी काम शुरू नहीं किया गया. इसके बाद 6 ठेकेदारों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख 91 हजार की राशि वसूला.

ये भी पढ़ें:महिला दिवस विशेष: ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की पंचायत समिति अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details