हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर-पठानकोट NH पर 6 घंटे बंद रही वाहनों की आवाजाही - हिमाचल प्रदेश न्यूज

भरमौर-होली के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बसों को वाया बालू-सरोथा होकर ही हरदासपुरा से आगे अपने गंत्वयों की ओर निकलना पड़ा. जिससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा. शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब मार्ग से ट्रक को हटवा दिए जाने के बाद ही एनएच पर बस सेवाएं सुचारू हो पाई.

Bharmour Pathankot NH closed for 6 hours, भरमौर पठानकोट NH 6 घंटे बंद रहा
फोटो.

By

Published : Jan 29, 2021, 10:27 PM IST

चंबा:भरमौर-पठानकोट एनएच पर न्यू बस स्टैंड चंबा से भरमौर की तरफ वाहनों की आवाजाही छह घंटों के लिए बंद पड़ी रही. कसाकड़ा के पास एनएच पर स्कप्पर के लिए खोदी गई जगह में ट्रक के फंस गया. जिससे जाम लग गया.

भरमौर-होली के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बसों को वाया बालू-सरोथा होकर ही हरदासपुरा से आगे अपने गंत्वयों की ओर निकलना पड़ा. जिससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा. शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब मार्ग से ट्रक को हटवा दिए जाने के बाद ही एनएच पर बस सेवाएं सुचारू हो पाई.

वीडियो.

एनएच प्रबंधन के सहायक अभियंता राजन कौशल ने बताया कि एनएच पर ट्रक के मिट्टी में धंस जाने से ही मार्ग अवरूद्ध हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मशीनरी द्वारा ट्रक को मिट्टी से निकलवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई.

कच्ची मिट्टी में देर रात ट्रक फंस

बता दें कि एनएच मंडल चंबा के निर्देशानुसार एनएच को दुरुस्त करने का कार्य युद्घस्तर पर आरंभ किया गया है. इसी क्रम में कसाकड़ा के पास एनएच पर खुदाई गई स्कप्पर को डाला गया. जिसके डाली गई कच्ची मिट्टी में वीरवार देर रात एक ट्रक फंस गया.

वाहनों की रफ्तार भी थम गई

ट्रक के एनएच के बीचोंबीच फंस जाने की सूरत में वाहनों की रफ्तार भी थम गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनएच प्रबंधन की टीम ने जेसीबी के जरिए ट्रक को निकालने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया. लेकिन, ट्रक के सामान से लदे होने की सूरत में शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद ही ट्रक को दो जेसीबी के जरिए धकेला गया. जिसके बाद ही मार्ग वाहनों के लिए सुचारू हो पाया.

ये भी पढ़ें-डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details