चंबा:भरमौर-पठानकोट एनएच पर न्यू बस स्टैंड चंबा से भरमौर की तरफ वाहनों की आवाजाही छह घंटों के लिए बंद पड़ी रही. कसाकड़ा के पास एनएच पर स्कप्पर के लिए खोदी गई जगह में ट्रक के फंस गया. जिससे जाम लग गया.
भरमौर-होली के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बसों को वाया बालू-सरोथा होकर ही हरदासपुरा से आगे अपने गंत्वयों की ओर निकलना पड़ा. जिससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा. शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब मार्ग से ट्रक को हटवा दिए जाने के बाद ही एनएच पर बस सेवाएं सुचारू हो पाई.
एनएच प्रबंधन के सहायक अभियंता राजन कौशल ने बताया कि एनएच पर ट्रक के मिट्टी में धंस जाने से ही मार्ग अवरूद्ध हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मशीनरी द्वारा ट्रक को मिट्टी से निकलवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई.
कच्ची मिट्टी में देर रात ट्रक फंस