हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

14वें वित्तायोग की राशि खर्च करने में भरमौर फिसड्डी, 31 मार्च तक नियमानुसार खर्च करने के आदेश - विधायक जियालाल कपूर

बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत भरमौर उपमंडल में 15 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. इसमें अब तक 5 करोड़ 10 लाख ही खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शेष धनराशि को 31 मार्च तक नियमानुसार खर्च करना सुनिश्चित बनाएं.

Bharmour not spending money of 14th Finance Commission
14वें वित्तायोग की राशि खर्च करने में भरमौर फिसड्डी

By

Published : Dec 6, 2019, 10:43 AM IST

चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीरवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता विधायक जियालाल कपूर ने की.

बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत भरमौर उपमंडल में 15 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. इसमें अब तक 5 करोड़ 10 लाख ही खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शेष धनराशि को 31 मार्च तक नियमानुसार खर्च करना सुनिश्चित बनाएं.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत आवंटित धनराशि का समय पर पंचायत प्रतिनिधि गण सदुपयोग करना सुनिश्चित बनाएं, ताकि आम जनमानस को प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का जनप्रतिनिधि विशेष रुप से ध्यान रखें. खंड विकास अधिकारी भरमौर की अगुवाई में एक कमेटी गठित की जाए जो विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच करना सुनिश्चित बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विधायक निधि फंड इस बार 22 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 32 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें लगभग 41 लाख की धनराशि का प्रावधान किया गया है.

विधायक जियालाल कपूर ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत पक्के कार्यों का निर्माण करवाना सुनिश्चित बनाया जाए, ताकि दीर्घकालीन समय तक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

इसके अलावा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा राजेश गुलेरी ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए सहारा योजना, आयुष्मान, हिमकेयर योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही लोगों तक योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और लाभान्वित करवाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: चंबा में 22 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details