भरमौर: जनजातीय विधानसभा क्षेत्र पांगी-भरमौर में इन दिनों बिगड़ैल हुए मौसम से बेशक पारा माइनस में पहुंचा दियाा हो, लेकिन मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद सियासी भट्ठी की तपिश से माहौल पूरी तरह से गर्म है. वजह साफ है कि हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट में शामिल इस विधानसभा क्षेत्र में सीधा मुकाबला चाचा और भतीजा के बीच है. हलके से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज रिश्ते में कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर सिंह भरमौरी के चाचा हैं. बड़ी बात यह है कि एंटी इनकबैंसी को खत्म करने के लिए भाजपा ने नए चेहरे के तौर पर प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. जनक को अपना चेहरा बनाया, तो कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता ठाकुर सिंह भरमौरी को मैदान में उतारा. (Thakur Singh Bharmouri VS Janak Raj in bharmour )
ठाकुर सिंह भरमौरी हॉली लॉज के बेहद करीबी है. जीत के दावें दोनों तरफ से हो रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर कांग्रेस जहां अंसतुष्टों से खौफ खाए हुए है, तो भाजपा भी कहीं न कहीं यह मानकर जरूर चल रही है कि चुनाव में भीतरघात के जख्म पार्टी को जरूर मिले हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि चुनाव में पकी पांगी-भरमौर की सियासी खिचड़ी का स्वाद भाजपा-कांग्रेस के लिए कैसा रहेगा? क्या सियासी सर्जरी के लिए राजनीति में आए डॉ. जनक राज की डोज मतदाताओं पर असर कर गई है या फिर दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी उम्र की इस दहलीज पर अपना जलवा बरकरार रख पाएंगे. लिहाजा अब इंतजार है, तो बस 8 दिसंबर का, जब ईवीएम में कैद हो चुके हॉट सीट का भविष्य भविष्य सबके सामने होगा. दो बड़े चेहरों के बीच पांगी-भरमौर में हो रही इस भिड़ंत के नतीजों की अब हिमाचल की नजरें टिकी हुई है. (Bharmour Congress candidate Thakur Singh Bharmauri)
भरमौर विधानसभा सीट पर 71 प्रतिशत मतदान: चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 1.09 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. अब भरमौर विधानसभा सीट की बात करते हैं. भरमौर विधानसभा सीट पर साल 2017 में भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 72 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल भरमौर विधानसभा सीट पर 71 फीसदी मतदान हुआ है. 2017 के मुकाबले 2022 में भरमौर विधानसभा सीट पर 1 फीसदी कम मतदान हुआ है. हलके में मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 150 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. जहां पर क्षेत्र के कुल 78583 मतदाताओं में से 55789 ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28862, जबकि 26927 महिला मतदाता शामिल रही. वहीं, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में इस हलके में 72 फीसदी मतदान हुआ है. (Voting percentage in Bharmour assembly seat) (Chamba district voting percentage)
भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक पांच करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक:पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज कुल 5.1 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. नामाकंन पत्र दाखिल करवाने के दौरान दाखिल शपथ पत्र में डॉ. जनक ने अपनी कुल संपत्ति का ये ब्यौरा दिया है. जबकि उनके ऊपर 81.9 लाख रुपयों की देनदारियां हैं. जनक राज हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक पद पर सेवाएं देने के दौरान राजनीति में कूदे और ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. 42
वर्षीय डॉ. जनक राज की पृष्ठभूमि ग्रामीण परिवेश से हैं और उनका यह पहला चुनाव है. (Bharmour Assembly Constituency) (Bharmour Assembly Constituency profile)
ठाकुर सिंह भरमौरी के सिर पर है 96.8 लाख रूपयों की देनदारी: नामाकंन के वक्त कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी की ओर से दिए गए हल्फनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 10.1 करोड़ बताई है, जबकि 96.8 लाख रुपये की देनदारियां दर्शाई गई है. 75 वर्षीय ठाकुर सिंह भरमौरी पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र से छह मर्तबा चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं और वह पूर्व वीरभद्र सरकार में हिमाचल के वन एवं मतस्य मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह हिमाचल कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर संगठन में काम कर रहे हैं. ठाकुर सिंह भरमौरी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीए की है और म्यूजिक में बैचलर डिग्री हासिल की है. (bharmour Assembly Seat Ground Report )
सबसे बड़ी जीत और छोटी हार का रिकॉर्ड है ठाकुर सिंह भरमौरी के नाम: पांगी-भरमौर विस क्षेत्र से जुड़ा रोचक पहलू यह भी है कि इस विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए चुनावों में सबसे बड़ी जीत और छोटी हार का रिकॉर्ड पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के नाम है. उन्होंने वर्ष 2003 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तुलसी राम को 9,692 मतों से पराजित किया था, जबकि वर्ष 2007 के चुनाव में वह तुलसी राम से ही महज 16 मतों के अंतर से पराजित हुए थे.
भाजपा ने दो मर्तबा बदले चेहरा, कांग्रेस की ठाकुर सिंह भरमौरी बने हैं अब तक पसंद: पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र में हुए पिछले छह विधानसभा चुनावों की बात करें तो भाजपा ने दो मर्तबा अपने चेहरे बदले हैं, जबकि हलके में कांग्रेस हाईकमान की ठाकुर सिंह भरमौरी पहली पसंद बने हैं. हालांकि वर्ष 1993 में कांग्रेस ने ठाकुर सिंह भरमौरी का टिकट काट कर ब्रह्मानंद ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन ठाकुर सिंह भरमौरी ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ कर 1277 मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने पांगी-भरमौर विस क्षेत्र में पूर्व विस अध्यक्ष का टिकट काट कर जिया लाल कपूर को चुनाव में उतारा था. लिहाजा मौजूदा समय में हो रहे विस चुनाव में पार्टी ने फिर अपना चेहरा बदल कर डॉ. जनक को अपना प्रत्याशी बनाया है.