हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर NH पर बग्गा के पास लगा जाम, सैकड़ों यात्रियों समेत एंबुलेंस भी फंसी - भरमौर एनएच

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह एनएच पर कुरांह में सड़क पर चट्टानें दरकने से वाहनों की आवाजाही दोपहर तक बाधित रही. वहीं दोपहर बाद शाम के वक्त सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण जाम लग गया.

Bharmaur nh blocked

By

Published : Aug 22, 2019, 5:38 PM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर बग्गा के पास सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से जाम लग गया. करीब एक घंटे से भी अधिक समय से यहां पर जाम लगा हुआ है. वहीं एक एंबूलेंस भी जाम में फंसी हुई है. बहरहाल पुलिस टीम मौके पर जाम को खोलने में जुटी हुई है.


जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह एनएच पर कुरांह में सड़क पर चट्टानें दरकने से वाहनों की आवाजाही दोपहर तक बाधित रही. वहीं दोपहर बाद शाम के वक्त सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण जाम लग गया.

भरमौर NH पर लगा जाम


करीब एक घंटे से अधिक समय से यहां पर जाम लगा हुआ है. वहीं जाम मे एंबुलेंस भी फंसी हुई है. बताया जा रहा है कि सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है. वहीं पुलिस को भी यहां पर जाम खोलने में बड़ी चुनौती बनी हुई है.

भरमौर NH पर लगा जाम


बता दें कि बग्गा बांध के साथ लगती सड़क बीते दिनों बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी. लिहाजा यहां सड़क भी थोड़ी तंग हो गई है. वहीं, मणिमहेश यात्रा शुरू होने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बढ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details