चंबा: भरमौर एनएच पर बग्गा के पास सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से जाम लग गया. करीब एक घंटे से भी अधिक समय से यहां पर जाम लगा हुआ है. वहीं एक एंबूलेंस भी जाम में फंसी हुई है. बहरहाल पुलिस टीम मौके पर जाम को खोलने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह एनएच पर कुरांह में सड़क पर चट्टानें दरकने से वाहनों की आवाजाही दोपहर तक बाधित रही. वहीं दोपहर बाद शाम के वक्त सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण जाम लग गया.