हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में भंजराड़ू रामलीला मंच ने बढ़ाए मदद के हाथ, राहत कोष में दिए 51 हजार - रामलीला मंच

चंबा के चुराह क्षेत्र के भंजराड़ू रामलीला मंच ने कोरोना से बचाव की इंतजामों के लिए 51 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की. मंच के सदस्यों ने सोमवार को 51 हजार का चेक एसडीएम कार्यालय में हेमचंद वर्मा को भेंट सौंपा. एसडीएम ये राशि डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे.

Bhanjaradu Ramlila Manch donated
एसडीएम को चेक सौंपते रामलीला मंच के सदस्य.

By

Published : Apr 14, 2020, 8:50 AM IST

चंबा: देश में कोरोना के खिलाफ जंग में सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी दिल खोलकर दान रकर रहे हैं. ग्रामीण स्तर की संस्थाएं अपने स्तर पर देश को इस मुश्किल परिस्थिती से उभारने में अपनी भूमिका निभा रही हैं. चंबा के चुराह क्षेत्र के भंजराड़ू रामलीला मंच ने कोरोना से बचाव की इंतजामों के लिए 51 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोश में दान की.

मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार दान.

रामलीला मंच के सदस्यों ने ये राशि एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा को सौंपी. मंच के सदस्यों ने सोमवार को 51 हजार का चेक एसडीएम कार्यालय में हेमचंद वर्मा को भेंट किया. एसडीएम ये राशि डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे.

रामलीला मंच के प्रधान विरेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड -19 के चलते देशभर में लॉकडाउन है और ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है. हम सबका फर्ज बनता है कि हम समाज में एक-दूसरे की सहायता करें और हमारी टीम ने एसडीएम क माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार की राशि दी है. वहीं, एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा ने कहा कि रामलीला मंच ने कोविड-19 के खिलाफ मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दान किये हैं जो डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में पहुंचा दिये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details