हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजीवनी बनकर बरसी बारिश की बूंदें, किसानों ने ली राहत की सांस - weather department himachal pradesh

बीती रात से प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश किसानों और बागवानों के लिए राहत बनकर बरसी है. कई दिनों से बारिश के इंतजार में बैठे प्रदेश के किसानों और बागवानों को इसका भरपूर लाभ मिलने वाला है.

चंबा में जारी है बारिश का दौर.

By

Published : Jul 31, 2019, 4:31 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर लगातार जारी है. जिला चंबा में बारिश से जहां चंबा-भरमौर एनएच समेत कई सड़क मार्ग बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ी है. वहीं, कई दिनों से बारिश के इंतजार में बैठे किसानों और बागवानों को इसका भरपूर लाभ मिलने वाला है.

वीडियो.

जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश होने से किसानों और बागवानों को राहत मिली है. काफी दिनों से बारिश न होने से मक्की की फसल सूखने की कगार पर थी. किसान इस बारिश को मक्की की फसल के लिए लाभदायक मान रहे हैं.

इन दिनों किसानों ने मक्की, मटर-टमाटर, धान, सब्जियों की फसलें लगा रखी है. काफी दिनों से बारिश न होने से फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी. हालांकि मंगलवार से जारी बारिश प्रदेश भर के किसानों के लिए संजीवनी बनकर बरसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details