हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घास काटने गई महिला को भालू ने बुरी तरह से नोचा, अस्पताल भर्ती - ईटीवी भारत

चंबा के बसोधन में घास काटने गई महिला पर भालू ने किया हमला. चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती.

घायल महिला

By

Published : Jun 30, 2019, 11:16 PM IST

चम्बा: बसोधन के घ्राणबेहि गांव में भालू ने एक महिला को बुरी तरह से नोच दिया. महिला को इलाज के लिए चंबा मेडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला घास काटने के लिए खेत जा रही थी.

इस दौरान घात पर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला ने शोर मचाकर बढ़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. महिला के कंधे और टांगों पर गहरी चोटें आई हैं. डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने बताया कि वन विभाग जल्द ही भालू को पकड़ने के लिए ट्रेप लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details