चम्बा: बसोधन के घ्राणबेहि गांव में भालू ने एक महिला को बुरी तरह से नोच दिया. महिला को इलाज के लिए चंबा मेडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला घास काटने के लिए खेत जा रही थी.
घास काटने गई महिला को भालू ने बुरी तरह से नोचा, अस्पताल भर्ती - ईटीवी भारत
चंबा के बसोधन में घास काटने गई महिला पर भालू ने किया हमला. चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती.
घायल महिला
इस दौरान घात पर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला ने शोर मचाकर बढ़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. महिला के कंधे और टांगों पर गहरी चोटें आई हैं. डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने बताया कि वन विभाग जल्द ही भालू को पकड़ने के लिए ट्रेप लगाएगी.