चंबा: सर्दियों का मौसम शुरु होते ही पहाड़ी इलाकों से भारी बर्फबारी होने से जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर लेते हैं. इसके चलते कई बार यह जानवर भटक जाते हैं. यही कारण है कि छोटे जानवर अक्सर रास्ता भूल जाते हैं.
जंगल से भटका कक्कड़
चंबा के डलहौजी के मंजीर बीट में करीब एक साल का कक्कड़ जंगल से भटक गया और सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगा. स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है. वन विभाग ने इस कक्कड़ की पशु अस्पताल में मेडिकल जांच करवायी. इसके बाद इस कक्कड़ को अपनी निगरानी में रखा हुआ है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस कक्कड़ को वन विभाग चिड़ियाघर भेजेगा या जंगल में छोड़ेगा.