हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं की अनूठी पहल, 25 साल बाद फिर शुरु हुआ बांडा महोत्सव

शरद ऋतु के आरंभ होते ही बांडा उत्सव का आयोजन सदियों से दयोल गांव में होता रहा है, लेकिन आज से 25 साल पहले यह आयोजन बंद हो गया था और लोग भी धीरे-धीरे इसे भूलते चले गए. वहीं 25 सालों के लंबे अंतराल के बाद गांव के युवाओं की पहल से यह पारंपरिक आयोजन फिर से शुरू हो गया.

बांडा महोत्सव

By

Published : Sep 19, 2019, 7:37 PM IST

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के युवाओं ने पहल करते हुए 25 साल पहले बंद हो चुके बांडा महोत्सव को फिर से आयोजित किया. अढ़ाई दशकों के लंबे अंतराल के बाद गांव में बांडा महोत्सव फिर से मनाया जा रहा है. गद्दी समुदाय में किसी जमाने में विशेष उत्सव के रूप में होने वाला बांडा महोत्सव का आयोजन गांव के युवाओं की पहल के बाद फिर से शुरू हो गया है.

वीडियो.

शरद ऋतु के आरंभ होते ही बांडा उत्सव का आयोजन सदियों से दयोल गांव में होता रहा है, लेकिन आज से 25 साल पहले यह आयोजन बंद हो गया था और लोग भी धीरे-धीरे इसे भूलते चले गए. वहीं 25 सालों के लंबे अंतराल के बाद गांव के युवाओं की पहल से यह पारंपरिक आयोजन फिर से शुरू हो गया. उत्सव के शुभारंभ के मौके पर गांव के 105 वर्षीय बुजुर्ग राहडू राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की. इस दौरान उन्होंने युवाओं के इस कदम की खूब प्रशंसा करते हुए अपनी कला-संस्कृति से जुड़े बांडा महोत्सव का आयोजन हर साल मनाने का भी आग्रह किया.

तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. वहीं, गद्दी समुदाय के लोग रात को बड़ी-बड़ी मशालों की रोशनी के बीच महिला और पुरूष पारंपरिक नृत्य करते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र चंबा में बतौर वैज्ञानिक सेवाएं देने वाले स्थानीय गांव के डॉ. केहर सिंह ने बताया कि 25 सालों के बाद यह आयोजन हो रहा है. जो कि इस समुदाय की कला और संस्कृति का प्रतीक है. 25 साल पहले यहां मशालें लगाकर गांव की महिला और पुरूष नृत्य करते थे, लकिन यह परंपरा पिछले काफी समय से बंद पड़ी थी. लिहाजा अब 25 साल पहले की तरह ही इस आयोजन को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details