हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में बांडा उत्सव का समापन, बच्चों ने बांधा समां - Banda festival in chamba

पच्चीस सालों के लंबे अंतराल के बाद हुए पारंपरिक बांडा उत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बना दिया.

बांडा उत्सव का हुआ समापन, बच्चों ने बहतरीन प्रस्तुती पेश कर बांधा समां

By

Published : Sep 22, 2019, 8:33 AM IST

चंबा: भरमौर के दयोल गांव में चल रहे पारंपरिक बांडा महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच अखाडे में दिखाए.

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को पटखनी देकर दंगल अपने नाम कर लिया. वहीं, महोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिगरी यार टीम ने पहला और शिव शक्ति क्लब शुकराह ने दूसरा स्थान हासिल किया.

बांडा उत्सव का हुआ समापन

वॉलीबॉल में विहाट की टीम प्रथम और चन्हौता द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, स्थानीय स्कूल और होली वैली पब्लिक स्कूल की ओर से महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. महोत्सव के समापन समारोह में ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: स्कूली खेलों की ग्रांट 20 से 50 लाख करने का एलान...सौ रुपये हुई स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी

दंगल में विजेता दिल्ली के अनुज को 11 हजार और उपविजेता विशाल को 8500 की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई. बॉलीवाल और कबड्डी की विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश 5100 और 4100 की राशि प्रथम और द्वितीय स्थान के इनाम के तौर पर प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details