चंबा: जिला कारागार चंबा में कैदियों के बनाए जा रहे बेकरी उत्पाद अब चंबा बाजार में बिकेंगे. एसडीएम कार्यालय चंबा के बाहर होटल इरावती परिसर में इन उत्पादों का बिक्री केंद्र स्थापित कर दिया गया है. यहां कैदियों के तैयार किए गए बेकरी उत्पाद जैसे बिस्किट, बंद, रस, पैटीज बेचे जाएंगे. इससे न केवल कैदियों का हुनर निखरेगा बल्कि वे आर्थिक रूप से भी सक्षम हो पाएंगे.
गौरतलब है कि जिला कारागार चंबा में बेकरी मशीन स्थापित कर कैदियों को बेकरी उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था. आरंभिक दौर में कैदियों के बनाए गए उत्पादों की खपत जेल में ही हो रही थी, लेकिन अब कैदी ऐसे गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाने में पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं, जोकि बाजार में लोगों को खूब पसंद आएंगे. इनकी कीमत भी बाजार में काफी कम हैं. बहरहाल, अब कैदियों के तैयार किए गए बेकरी उत्पादों का चंबावासी स्वाद चख सकेंगे.