हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोली पुल टूटने का मामला: ओवरलोडेड वाहनों के गुजरने से टूटा पुल, 2 कंपनियों पर एफआईआर - बैली ब्रिज चौली मामला

चंबा में चार दिन पहले गिरे चोली पुल मामले में लोक निर्माण विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है. विभाग ने 2 कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.अधिकारियों का कहना है कि कई बार इस बारे में नोटिस दिया गया था कि भारी माल वाहक वाहनों को नहीं निकाला जाए,लेकिन कंपनियां मनमानी करती रही. (Bailey Bridge Bokran Case)

चोली पुल टूटने का मामला
चोली पुल टूटने का मामला

By

Published : Feb 7, 2023, 7:28 AM IST

चंबा:बैली ब्रिज चौली गिरने के मामले में 4 दिन बाद लोक निर्माण विभाग ने पन विद्युत परियोजनाओं का निर्माण करने वाली 2 कंपनियों के खिलाफ भरमौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक इसके अलावा जेएसडब्ल्यू कंपनी पर 2 करोड़ की पेनल्टी भी लगाई है.

70 टन वजनी वाहन से टूटा पुल: चंबा के होली में 25 टन की क्षमता सहन करने वाले पुल से 70 टन के वाहन गुजरने के कारण पुल टूट गया. जानकारी के मुताबिक विभाग ने इसके पहले कई बार जेएसडब्ल्यू और एंजलिक कंपनी को नोटिस दिए थे. उसमे कहा गया था कि पुल की क्षमता से अधिक वजनी माल वाहक वाहनों को इस पुल से निकाला जाए. वहीं, नोटिस में यह भी कहा गया था कि एक समय में एक ही माल वाहक वाहन को निकाला जाए, लेकिन दोनों कंपनियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

4 दिन पहले गिर गया पुल: होली के चौली में बना बैली ब्रिज भारी भरकम माल वाहक वाहनों की आवाजाही लगातार होने के चलते चार दिन पहले गिर गया. जानकारी के मुताबिक जब यह पुल ढहा तो तो उसके ऊपर इन कंपनियों के 2 टिप्पर गुजर रहे थे, जिनका भार 70 टन से अधिक था.

एक चालक की मौत हुई थी:इस हादस मेंएक चालक की मौत हो गई थी. अब पुल के निर्माण को लेकर कंपनी विभाग का सहयोग करेगी. इसमें जो भी खर्च आएगा, उसका भार अकेला विभाग नहीं उठाएगा. पुल क े दोबारा निर्माण में आर्थिक सहायता देने का आश्वासन कंपनियों के अधिकारियों ने दिया है.

चेतावनी के बाद नहीं मानी कंपनियां:अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर संजीव महाजन ने बताया कि 2 कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कंपनियों को बार-बार यह चेतावनी दी गई थी कि वह अपने भारी भरकम वाहनों को पुल से नहीं निकाले, लेकिन कंपनियां मनमानी करती रही और पुल के ऊपर से भारी वाहनों की आवाजाही को जारी रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details