चंबा:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. गुरुवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना चंबा जिला के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने भरमौर और चंबा विधानसभा (Chamba Assembly) में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया. उसके बाद अविनाश राय खन्ना चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटी पहुंचे, जहां उन्होंने बेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) ने चंबा विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नीलम नैय्यर के पक्ष में लोगों के वोट करने की अपील की. तो वहीं, भरमौर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जनक राज (BJP candidate Dr Janak Raj)के पक्ष में वोट मांगे. चुराह विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज के पक्ष में प्रचार किया.