हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा दौरे पर रहे BJP प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज - assembly election 2022

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना गुरुवार को चंबा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान खन्ना ने चुराह, भरमौर और चंबा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Himachal Assembly Election 2022) (Avinash Rai Khanna)

BJP candidates in chamba district
अविनाश राय खन्ना

By

Published : Oct 27, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 12:52 PM IST

चंबा:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. गुरुवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना चंबा जिला के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने भरमौर और चंबा विधानसभा (Chamba Assembly) में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया. उसके बाद अविनाश राय खन्ना चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटी पहुंचे, जहां उन्होंने बेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.

हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) ने चंबा विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नीलम नैय्यर के पक्ष में लोगों के वोट करने की अपील की. तो वहीं, भरमौर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जनक राज (BJP candidate Dr Janak Raj)के पक्ष में वोट मांगे. चुराह विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज के पक्ष में प्रचार किया.

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट होने जा रही है. इससे पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है.

पढ़ें-महेश्वर सिंह को हाईकमान का बुलावा, हेलीकॉप्टर से शिमला हुए रवाना

कांग्रेस पर बरसे खन्ना:अविनाश राय खन्ना ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति और नियत नहीं है. कांग्रेसी झूठे प्रलोभन देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस डूबता जहाज है और कोई भी डूबते जहाज में बैठना पसंद नहीं करेगा.

Last Updated : Nov 13, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details