चंबा: जिला चंबा में अवैध कटान और घर में लकड़ी होने की सूचना पर दबिश देने जा रही वन विभाग की टीम पर वनकाटुओं और उनके साथियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी घायल हो गए. गंभीर हालत में बीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, वनरक्षकों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
घटना शुक्रवार शाम की कीड़ी क्षेत्र के साहलुंई गांव की है. हमलावरों ने आसपास की बिजली बंद कर बीओ, दो वनरक्षकों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को घेर लिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए डंडों से हमला कर दिया. इसमें वनखंड अधिकारी सुनील कुमार बुरी तरह लहूलुहान हो गए.
जान बचाने के लिए टीम को हवाई फायर करना पड़ा. इसके बाद ग्रामीण मौके से भागे. गंभीर हालत में बीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है. अधिकारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. वनरक्षक भुवन पाल और सुरेश कुमार को भी चोट लगी है. इन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद घर भेज दिया गया.