हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: भरमौर के लाभार्थियों से आनलाईन रूबरू हुए विस अध्यक्ष विपिन परमार - chamba latest news

विकास खंड भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रूबरू हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विपिन परमार को अवगत करवाया. साथ ही उन्हें जल्द भरमौर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए भी न्योता दिया.

Assembly speaker Vipin Parmar got online interaction with the beneficiaries of Bharmour
फोटो.

By

Published : Aug 22, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:30 PM IST

चंबा: जिला के विकास खंड भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रूबरू हुए.

हालांकि इस दौरान कई पंचायतों में सिग्नल की कनेक्टिविटी ना होने के कारण कई लाभार्थियों से सीधा संवाद संपर्क नहीं हो पाया. जिसके लिए उन्होंने भरमौर प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि निकट भविष्य में सुनियोजित तरीके से कार्य योजना पर बल दें.

इस दौरान खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल में 16178 लाभार्थियों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है.

वीडियो.

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 5385, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2196, हिमाचल प्रदेश ग्रहणी सुविधा योजना के तहत 616, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 66, आयुष्मान भारत योजना के तहत 156, हिम केयर योजना के अंतर्गत 335.

उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 1061, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में 228, जल जीवन मिशन योजना के तहत 60, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5613, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 167 और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के तहत 12 लोगों को लाभान्वित किया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोगों के साथ मिल नहीं पा रहे हैं. बदलते परिवेश में तकनीक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग व वर्चुअल रैली के माध्यम से संवाद स्थापित किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा समाज के पिछड़े गरीब व दीन हीन, असहाय लोगों को दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर, सेवा करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील सरकार है यह कोई सामायदारों की सरकार नहीं है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विपिन परमार को अवगत करवाया. साथ ही उन्हें जल्द भरमौर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए भी न्योता दिया.

उन्होंने कहा कि भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा रही है और लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है. इस दौरान वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखे.

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details