हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा बस हादसा: विधानसभा उपाध्यक्ष ने पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का आश्वासन - chamba accident udpdate

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने तीसा बस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. हंसराज ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार आपके साथ है और आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा. किसी तरह की कोई कमी आपको पेश नहीं आने देंगे.

himachal assembly Deputy Speaker Hansraj
चंबा पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने तीसा बस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की

By

Published : Mar 11, 2021, 11:59 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने तीसा बस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान हंसराज ने पीड़ितों का हौसला बढ़ाया और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार आपके साथ है और आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा. किसी तरह की कोई कमी आपको पेश नहीं आने देंगे.

हालांकि कुछ पल के लिए विस उपाध्यक्ष हंसराज भी भावुक नजर आए. उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की और उन्हें हौसला देते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार आपके साथ है.

वीडियो.

बता दें कि हादसा विधानसभा उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. हादसे में 9 लोगों मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल भी हुए हैं. गंभीर हालत में तीन लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

चंबा मेडिकल कॉलेज पर बोले उपाध्यक्ष

मेडिकल कॉलेज चंबा में सुविधाओं की कमी के सवाल पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि यहां पर एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए डीसी चंबा के साथ बैठक की जाएगी. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि हम किस तरह से मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बेहतर दे सकेंगे.

विस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि जिन घायलों ने पैसे देकर टेस्ट करवाएं हैं, उनके पैसे वापस किए जाएंगे. सरकार ने अस्पतालों में कुछ टेस्ट फ्री करने की बात कही है.

पढ़ें:सवालों के घेरे में HPU प्रशासन! छात्रा को सभी विषयों में मिले जीरो नंबर

पढ़ें:शगुन योजना में बेटियों को जातियों के आधार पर बांटा, जनमंच बना झंडमंच: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details