चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने तीसा बस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान हंसराज ने पीड़ितों का हौसला बढ़ाया और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार आपके साथ है और आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा. किसी तरह की कोई कमी आपको पेश नहीं आने देंगे.
हालांकि कुछ पल के लिए विस उपाध्यक्ष हंसराज भी भावुक नजर आए. उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की और उन्हें हौसला देते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार आपके साथ है.
बता दें कि हादसा विधानसभा उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. हादसे में 9 लोगों मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल भी हुए हैं. गंभीर हालत में तीन लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
चंबा मेडिकल कॉलेज पर बोले उपाध्यक्ष