हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुधार और अपग्रेडेशन के लिए खर्च होंगे 60 करोड़ रुपये: विधानसभा उपाध्यक्ष - चंबा सड़क उद्घाटन

कोटी से कपाहड़ी तक 29 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधार और अपग्रेडेशन के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जिसकी डीपीआर लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार की जा रही है. यह डीपीआर सेंट्रल रोड फंड में स्वीकृत होगी.

Assembly Deputy Speaker Hansraj inaugurates Kandolu-Kuthed road of chamba
फोटो

By

Published : Aug 19, 2020, 1:13 PM IST

चंबा:चुराह विधानसभा क्षेत्र के कंडोलू- कुठेड़ और जसौरगढ़ से गदयोग तक बनने वाले दो संपर्क सड़क मार्ग का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोटी से कपाहड़ी तक 29 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधार और अपग्रेडेशन के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जिसकी डीपीआर लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार की जा रही है. यह डीपीआर सेंट्रल रोड फंड में स्वीकृत होगी.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को गृह अनुदान का लाभ दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीसा विकासखंड में 1693 मकानों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है और विभिन्न पंचायतों के सभी पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ भी मिलेगा.

दियोला और जसौरगढ़ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 105 परिवारों को गृह निर्माण अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा चरोड़ी पंचायत में 133 परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. जबकि कल्हेल पंचायत में 41 परिवार योजना से लाभान्वित होंगे.

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बुनियादी जरूरतों पर फोकस करते हुए वर्तमान कार्यकाल के दौरान डॉक्टरों के अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ की नियुक्तियों को लेकर विशेष प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की संवेदनशीलता और गंभीरता का ही परिणाम है कि आज तीसा सिविल अस्पताल में 16 चिकित्सक तैनात हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह घाटी की प्रमुख सड़क की अपग्रेडेशन के अलावा संपर्क सड़कों के विस्तार देना उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. चुराह विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में सड़कों की अपग्रेडेशन और कनेक्टिविटी से वंचित गावों को सड़क सुविधा से जोड़ने की करीब डेढ़ दर्जन परियोजनाओं का काम प्रगति पर है.

हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कंडोलू-डैम साइट संपर्क सड़क को चांजू नाला पर पुल तैयार करके टिकरीगढ़-चांजू सड़क के साथ जोड़े जाने की योजना है. लोगों को पेयजल की पर्याप्त सुविधाएं जुटाने को लेकर योजना बनाई गई है. दियोला पंचायत में जल शक्ति मिशन के तहत एक करोड़ 21 लाख रुपए की राशि खर्च करके 600 मकानों को पेयजल की सुविधा मुहैया की जाएगी.

इस मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता हरि प्रकाश भारद्वाज, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज, जिला बीजेपी महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन राठौर, बीजेपी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह वर्मा और जिला पंचायत के उपप्रधान होशियार नेगी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details