हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुराह क्षेत्र की सभी पंचयातों को दिसंबर तक सड़क सुविधा देने का है लक्ष्य: विस उपाध्यक्ष हंसराज

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सोमवार को देहरोग-टिकरीगढ़ संपर्क सड़क का लोकार्पण किया. इस दौरान जानकारी देते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र की सड़क सुविधा से वंचित सभी पंचायतों को इस वर्ष दिसंबर तक सड़क सुविधा से जोड़ने के पूरे प्रयास होंगे.

विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष

By

Published : Aug 24, 2020, 11:00 PM IST

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सोमवार को देहरोग-टिकरीगढ़ संपर्क सड़क का लोकार्पण किया. इस दौरान जानकारी देते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र की सड़क सुविधा से वंचित सभी पंचायतों को इस वर्ष दिसंबर तक सड़क सुविधा से जोड़ने के पूरे प्रयास होंगे.

चुराह हलके की सभी पंचायतों को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के बाद शेष बचे प्रमुख गांवों को भी सड़क की सहूलियत देने के लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी है. हंसराज ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक वे अपनी निजी भूमि को सड़कों के निर्माण के लिए नहीं देंगे, तब तक सड़कें धरातल पर नहीं उतर पाएंगी. ज्यूणा तक संपर्क सड़क जल्द पूरी होने वाली है. आने वाले समय में इस सड़क को भरनी पुखरियाल क्षेत्र तक भी ले जाया जाएगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही टिकरीगढ़ क्षेत्र के लिए पशु औषधालय की सुविधा भी मुहैया की जाएगी. उन्होंने बताया कि गत ढाई वर्ष की अवधि के दौरान चुराह क्षेत्र में छह आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों को शुरू किया गया है. युवाओं के लिए जिम की सुविधा मुहैया करने के लिए भी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं ताकि युवा स्वस्थ व स्वस्थ रहें.

वहीं, दूसरी और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि चुराह विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों की सड़कों को दिसम्बर माह तक जोड़ने का हमने लक्ष्य रखा है, ऐसे में चुराह विधानसभा क्षेत्र के वो सारे इलाके मोजूद है, जहां हमारी सरकार सबसे अलग करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें:राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details