चंबा:कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जिले में अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज के दरबार हॉल में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 4484 सैंपल लिए है.
विधानसबा उपाध्यक्ष ने कहा कि टेस्टिंग के मामले में चंबा प्रदेश भर में बेहतर काम कर रहा है. हिमाचल में हजार प्रति व्यक्ति पर टेस्टिंग की दर 5.8 है ,जबकि चंबा में हजार व्यक्तियों पर यह दर 7.75 है.
प्रधानमंत्री ने की तारीफ
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर हिमाचल के अपनाए गए मॉडल को अन्य राज्यों ने भी अपनाया. प्रधानमंत्री ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अब तक चलाई गई गतिविधियों पर पूरा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो मैकेनिज्म कोरोना वायरस को हराने के लिए अपनाया गया उसके निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, हालांकि सरकार ने अब कई तरह की छूट दी है , लेकिन फिर भी सभी जरूरी एहतियातों की अनुपालना हर हाल में होनी चाहिए.
होम क्वारंटाइन का पालन नहीं होने पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जनमानस में कोरोना वायरस को लेकर और अधिक जागरूकता पैदा की जाए, ताकि लोग स्वयं ही इस महामारी के खतरे को समझते हुए जरूरी सावधानियों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के अलावा गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि होम क्वारंटाइन का कोई व्यक्ति यदि नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
बैठक में यह रहे मौजूद
उपायुक्त विवेक भाटिया ने इस मौके पर बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी, जागरूकता, सूचना और निगरानी के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आधारित मैकेनिज्म का उपयोग किया जा रहा है. जिसके अपेक्षित परिणाम भी सामने आए. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका के अलावा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर पीके पुरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त निदेशक दीप्ति मंढोत्रा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए सौरभ जस्सल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद, जिला के विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुरमीत कटोच, जिला के खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंWeather Update: हिमाचल में 2 दिन तक बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी