चंबा: जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजनगर के मेधावी छात्रों का विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मनोबल बढ़ाया है. मेधावी छात्रों के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने लैपटॉप बांटे. विधानसभा उपाध्यक्ष ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के दरबार हॉल में कियाणी शिक्षा खंड के तहत राजनगर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों के लैपटॉप का वितरण किया.
छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान पर रहे थे. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने छात्रों को लैपटॉप देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऊंचा मुकाम हासिल करने की बात कही. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कदम उठा रही है. इसके चलते वर्तमान समय में गांव में ग्रामीण स्तर पर ही प्राथमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं खोली गई हैं, जिससे बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए अब मीलों पैदल सफर करने से निजात मिली है.