चंबा: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरे देशभर में विरोध पर उतर आई है. इसी कड़ी में आज चंबा जिले के मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. आशा कुमारी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह का रवैया केंद्र की भाजपा सरकार अपना रही है, वह काफी निंदनीय है. उन्होंने अडानी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार और अडानी के बीच क्या संबंध है, जो शेल कंपनियों का 20 हजार करोड़ रुपए अदानी के खाते में आया है. वह किसका है. इस पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं.
"चोर को चोर न कहें, तो क्या कहें': आशा कुमारी ने तंज कसते हुए कहा कि आज देश की जनता जानना चाहती है कि एसबीआई, पीएनबी सहित कई बैंक का पैसा लेकर फरार हुए नीरव मोदी, ललित मोदी, महल चौकसी जैसे लोग चोर नहीं हैं तो और क्या हैं. उन्होंने कहा कि अगर चोर को चोर नहीं कहें तो क्या कहें. इसमें ओबीसी फैक्टर कहां से आ गया, जो चोर है वह चोर ही रहेगा. उसकी न तो कोई जाति होती है और न ही कोई संप्रदाय होता है. इस मामले में केंद्र सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान भटका कर अपने चहेते दोस्तों को बचाना चाहती है.