हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर कोरोना की मार, आशा कुमारी ने की सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग - आशा कुमारी

डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह से प्रभावित हुई है लेकिन सरकार ने इनके लिए अभी तक कोई राहत पैकेज नहीं बनाया गया है. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मुश्किलात पेश आ रही हैं.

Asha Kumari demands relief package
चंबा

By

Published : Sep 1, 2020, 6:21 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं. इस पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है.

डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह से प्रभावित हुई है लेकिन सरकार ने इनके लिए अभी तक कोई राहत पैकेज नहीं बनाया गया है. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मुश्किलें पेश आ रही हैं.

सबसे बड़ी मुश्किल उन लोगों को यह आ रही है जिन लोगों ने लोन के माध्यम से टैक्स खरीदी हुई थी और उनकी किश्त भरनी मुश्किल हो रही है लेकिन अपने परिवार को पालने के लिए अब यह लोग मनरेगा में काम कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पंजाब की प्रभारी आशा कुमारी ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि सरकार को इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए किसी राहत पैकेज का ऐलान करना चाहिए. इस इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपने परिवार का सही तरीके से लालन पालन कर सके.

वहीं, आशा कुमारी का कहना है कि पर्यटन इंडस्ट्री पूरी तरह से प्रभावित हुई है. हालांकि, पिछले चार-पांच महीनों से इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े लोग खासकर टैक्सी चालक काफी मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं. सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है.

हाल ही में कई लोगों ने लोन पर एक से खरीदी हैं जिसकी ईएमआई भरना लोगों के लिए मुश्किल हो रही है. सरकार को चाहिए कि इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान करना चाहिए ताकि उनके परिवार का भी लालन पालन हो सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना ने बढ़ा दिया बेरोजगारी का आंकड़ा, 15 हजार से ज्यादा लोगों की गई नौकरियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details