हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी आशा कुमारी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की नियुक्ति - डलहौजी विधायिका आशा कुमारी

उपमंडल डलहौजी से विधायिका आशा कुमारी को इंडिया फोर्थ जोन से देश दुनिया में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटेरियन एसोसिएशन के तौर पर विधायिका आशा कुमारी की नियुक्ति बतौर सदस्य तीन साल के लिए लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने की है.

डलहौजी विधायक आशा कुमारी
डलहौजी विधायक आशा कुमारी

By

Published : Jan 3, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 4:06 PM IST

चंबा: कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटेरियन एसोसिएशन यानी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में चंबा जिला के डलहौजी से सबंध रखने वाली कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायिका आशा कुमारी को इंडिया फोर्थ जोन से देश दुनिया में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटेरियन एसोसिएशन के तौर पर विधायिका आशा कुमारी की नियुक्ति बतौर सदस्य तीन साल के लिए लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने की है. इसमें चंडीगढ़ से लोकसभा संसद किरण खेर अध्यक्ष हैं.

चार जोन से चार विधायिका शामिल

इसके अलावा एक राज्य सभा महिला सदस्य और एक लोकसभा महिला सदस्या सहित चार जोन से चार विधायिका शामिल हैं. उनमें हिमाचल प्रदेश के डलहौजी स्थित जन्द्रिघाट से सबंध रखने वाली कांग्रेस की छह बार की विधायिका आशा कुमारी भी जोन चार से एकमात्र महिला विधायिका शामिल की गई हैं. बता दें कि पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उतरांचल, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों से एक मात्र महिला विधायिका को इस कमेटी में शामिल किया गया है. इसके चलते डलहौजी सहित चंबा जिला में खुशी का माहौल है.

डलहौजी विधायक आशा कुमारी

सोनिया गांधी का किया धन्यवाद

डलहौजी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और विधायिका आशा कुमारी ने कहा कि मुझे कॉमनवेल्थ वुमेन पार्लियामेंटेरियन एसोसिएशन फोर्थ जोन से सदस्य बनाया गया है. इसको लेकर आशा कुमारी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद किया है. आशा कुमारी ने कहा कि मैं उनका आभार जताती हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा. आशा कुमारी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी का भी मैं धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ाया और मैं छह बार से विधायक हूं.

वीडियो

अंतरराष्ट्रीय मंच तक उठाएंगे महिलाओं की आवाज

आशा कुमारी ने बताया कि इस कमेटी के माध्यम से हम महिलाओं की आवाज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उठाने का प्रयास करेंगे. इस कमेटी की अध्यक्ष किरण खेर हैं जो चंडीगढ़ से लोकसभा की सदस्य हैं. इसमें दो अन्य मेंबर लोकसभा और राज्यसभा से हैं और चार विधायिका शामिल हैं. उनमें मुझे भी हिमाचल प्रदेश से मौका मिला है जो गर्व का विषय है.

छह बार से विधायिका हैं आशा कुमारी

बता दें कि आशा कुमारी कांग्रेस पार्टी की तरफ से हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के बाद दूसरी ऐसी विधायिका हैं जो छह बार से विधायिका हैं. अब आशा कुमारी कॉमनवेल्थ वुमेन पार्लियामेंटेरियन एसोसिएशन की अध्यक्षा किरण अनुपम खेर की अगुवाई देश दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. देश के बड़े-बड़े राज्यों से भी किसी महिला को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया. यही कारण है कि कई राज्यों को पढ़ते हुए आशा कुमारी का नाम इस पार्लियामेंटेरियन कमेटी में शामिल किया गया है जिसके चलते चंबा सहित पूरे प्रदेश भर में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें-पंचायती राज चुनावों के लिए चंबा प्रशासन पूरी तरह से तैयारः डीसी राणा

Last Updated : Jan 3, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details