चंबा: पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक के चलते इस मर्तबा मणिमहेश यात्रा में शिवभक्तों की सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. इसी को मध्यनजर रखते हुए उपमंडलीय प्रशासन और मणिमहेश न्यास यात्रा के प्रबंधों में जुटा हुआ है. अहम है कि भगवान भोले नाथ के प्रति लोगों में गूढ़ आस्था है और हर वर्ष लाखों की तादाद में श्रद्वालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं, लेकिन इस मर्तबा जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाने के बाद यात्रियों का रूख मणिमहेश की ओर मुड़ने की पूरी संभावना है. लिहाजा इसी के चलते प्रशासन व न्यास को भी मणिमहेश यात्रा को लेकर इन तमाम तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी पड़ेगी.
अमरनाथ यात्रा पर रोक लगने के बाद मणिमहेश में उमड़ेगा शिवभक्तों का सैलाब! बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बड़े आंतकी हमले की आशंका के चलते सरकार ने अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दिया था और मणिमहेश यात्रियों को बीच राह से ही घरों की और लौटने के आदेश जारी कर दिए थे. जिसके बाद से ही मणिमहेश यात्रा की ओर आने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. वहीं मौजूदा समय में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जन्माष्टमी से राधाअष्टमी तक अधिकारिक तौर पर चलने वाली यात्रा के दौरान भरमौर में भारी तादाद में शिवभक्त पहुचेंगे.
अमरनाथ यात्रा पर रोक लगने के बाद मणिमहेश में उमड़ेगा शिवभक्तों का सैलाब! एडीएम भरमौर एवं मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने माना कि अमरनाथ यात्रा के बीच में रोक लगने के बाद इस मर्तबा मणिमहेश यात्रा में पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्वालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रशासन ने इस बिंदु को भी ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को अंजाम तक पहुंचा रहा है. बता दें कि यात्रा 24 अगस्त को अधिकारिक तौर पर आरंभ होगी और छह सिंतबर को समापन होगा.
विभिन्न पड़ावों पर सजी दुकानें उत्तरी भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा के अधिकारिक तौर पर आरंभ होने से पहले ही शिवभक्तों की संख्या में इजाफा होने लगा है. इन दिनों रोजाना करीब 200 की संख्या में शिवभक्त भरमाणी माता मंदिर होते हुए डल झील की ओर रूख कर रहे हैं. यात्रा को लेकर विभिन्न पड़ावों पर लगने वाली अस्थाई दुकानें भी सज गई हैं. इसके अलावा हड़सर में भी इन दिनों रौनक देखने को मिल रही है. कुल-मिलाकर मणिमहेश यात्रा को लेकर श्रद्वालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं वाया कुगती होकर भी काफी संख्या में श्रद्वालु परिक्रमा यात्रा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी