चंबा:पठानकोट नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह सेना वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी ले जाया गया है. वहीं, इस घटनाक्रम से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर यातायात ठप कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने अपने घायल सहयोगियों को उठाकर अस्पताल भिजवाया, जबकि वाहन की चपेट में आए छात्रों की कोई सुध नहीं ली. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सेना के वाहन ने छात्रों को टक्कर मारने के बाद अपनी गलती छुपाने के लिए ट्रक को पहाड़ी से टकरा दिया. वहीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने पठानकोट एनएच पर ट्रैफिक जाम कर दिया.
पठानकोट एनएच जाम होने की सूचना पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज और सेना के आला अधिकारियों मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद एनएच से जाम हटाया गया. फिलहाल पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही अभी भी सामान्य नहीं हो पाई है. एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बताया इस दुर्घटना को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.