चंबा: जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों सेब के बगीचों में बुली एफर्ड बीमारी ने बागवानों की चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है. पहले किसान व बागवान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण परेशान थे. वहीं, अब सेब की फसल में लगी इस बीमारी ने बागवानों को परेशान कर दिया है.
बुली एफर्ड नाम की इस बीमारी से कई बार सेब के पेड़ सूख जाते हैं. इससे बागबान को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. यह बीमारी पेड़ की जड़ों से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे पेड़ को अपनी चपेट में ले लेती है, जिसके बाद पेड़ सूखना शुरू हो जाता हैं. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में बागवान रोजी रोटी के लिए इन फसलों पर निर्भर करता है. ऐसे में सेब के पेड़ों में इस बीमारी के लगने से बागवान भी परेशान हैं.