हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में बागवानों की बढ़ी मुश्किलें, सेब के बगीचों में लगी बीमारी

चंबा के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों सेब के बगीचों में बुली एफर्ड बीमारी ने बागवानों की चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है. पहले किसान व बागवान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण परेशान थे. वहीं, अब सेब की फसल में लगी इस बीमारी ने बागवानों को परेशान कर दिया है.

Disease in apple orchards
सेब के बगीचों में लगी बीमारी

By

Published : May 28, 2020, 2:19 PM IST

Updated : May 28, 2020, 4:44 PM IST

चंबा: जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों सेब के बगीचों में बुली एफर्ड बीमारी ने बागवानों की चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है. पहले किसान व बागवान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण परेशान थे. वहीं, अब सेब की फसल में लगी इस बीमारी ने बागवानों को परेशान कर दिया है.

बुली एफर्ड नाम की इस बीमारी से कई बार सेब के पेड़ सूख जाते हैं. इससे बागबान को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. यह बीमारी पेड़ की जड़ों से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे पेड़ को अपनी चपेट में ले लेती है, जिसके बाद पेड़ सूखना शुरू हो जाता हैं. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में बागवान रोजी रोटी के लिए इन फसलों पर निर्भर करता है. ऐसे में सेब के पेड़ों में इस बीमारी के लगने से बागवान भी परेशान हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:क्वारंटाइन केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग प्रशासन करे सुनिश्चित: विस उपाध्यक्ष हंसराज

वहीं, दूसरी ओर बागवानों का कहना है कि हमारे पहाड़ी इलाकों में सेब के बगीचों को बीमारी ने घेर लिया है, जिसके चलते पूरे सेब के पेड़ धीरे-धीरे सफेद होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल सेब की फसल कम है. वहीं, अब सेब के पेड़ों में इस बीमारी के लगने से मुश्किल में पड़ गये हैं. बागवानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार विभाग के लोगों को भेजकर इस बीमारी का पता लगाएं, ताकि हमारी सेब की फसल पर असर ना हो.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बालू-भियोड मार्ग पर टारिंग का काम शुरू, 20 लाख की राशि से बनेगी 2.5 किमी सड़क

Last Updated : May 28, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details