हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बनीखेत-डलहौजी जाने वाले पर्यटकों से अपील, बर्फबारी में ऐसे करें सफर - बनीखेत-डलहौजी में बर्फबारी

सर्दी शुरू होते ही डलहौजी की खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लोकनिर्माण विभाग ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि बनीखेत-डलहौजी रास्ते पर अपनी गाड़ियों में सावधानी के साथ सफर तय करें. वहीं जब बर्फबारी ज्यादा हो तो कुछ समय ठहर कर निकलें जिससे हादसे की संभावना नहीं रहे.

Appeal for caution on Dalhousie Road
डलहौजी रास्ते पर सावधानी की अपील

By

Published : Jan 2, 2020, 3:00 PM IST

चंबा: सर्दी शुरू होते ही डलहौजी की खूबसूरती को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लोकनिर्माण विभाग ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि बनीखेत-डलहौजी रास्ते पर अपनी गाड़ियों में सावधानी के साथ सफर तय करें. वहीं, जब बर्फबारी ज्यादा हो तो कुछ समय ठहर कर निकलें जिससे हादसे की संभावना नहीं रहे.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी के आगे और पीछे के टायर में कम से कम दो चेन जरूर लगाएं ताकि फिसलन का खतरा नहीं रहे. बता दें कि रात में डलहौजी का तापमान माइनस चार डिग्री से नीचे चला जाता है. ऐसे में सड़क पर पानी जम जाता है और दोपहर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट.

डलहौजी के एक्सईएन सुधीर मित्तल ने बताया कि इन दिनों बर्फबारी से कोहरा जमा रहने के कारण पर्यटकों को नहीं मालूम होता किस तरह गाड़ी चलानी है. इसलिए बनीखेत-डलहौजी मार्ग पर पर्यटक सावधानी बरतकर वाहन चलाएं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतावनी

ये भी पढ़ें: हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details