हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में एक और व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग, जिला में अब एक्टिव केस 9 - कोरोना वायरस संक्रमण

चंबा में एक और कोरोना मरीज ने इस महामारी को हराने में सफलता हासिल की है. सेंटर बालू से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित के रिपीट सैंपल लेकर जांच को चंबा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब भेजा गया. रिपीट सैंपल के अलावा 143 अन्य सैंपल भी जांच के लिए पीसीआर लैब में भेजे गए थे. ये सैंपल स्वास्थ्य टीमों ने जिला के विभिन्न ब्लॉकों से एकत्रित किए थे.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 12, 2020, 10:51 PM IST

चंबा: जिला में एक और कोरोना मरीज ने कोरोना महामारी को हराने में सफलता हासिल की है. कोविड केयर सेंटर बालू से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित के रिपीट सैंपल लेकर जांच को चंबा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब भेजा गया. लैब से सैंपल की रिपोर्ट देर रात सीएओ के पास पहुंची. रिपीट सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुका है. व्यक्ति को कोविड केयर से घर भेजे दिया गया.रिपीट सैंपल के अलावा 143 अन्य सैंपल भी जांच के लिए पीसीआर लैब में भेजे गए थे.

ये सैंपल स्वास्थ्य टीमों ने जिला के विभिन्न ब्लॉकों से एकत्रित किए थे. इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. चंबा में अब तक 59 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. इसमें 48 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि 10 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर बालू में किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोरोना से जंग जीती है जबकि 143 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जोकि जिलावासियों के लिए राहत की खबर है.

चंबा जिला में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इन मामलों की संख्या में कमी देखने में मिल रही है. 59 लोग संक्रमित पाए जाने के बाद उनमें से 48 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब संभल जिला में कोरोना वायरस संक्रमण लोगों की संख्या 10 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details